पाकिस्तान में चार बच्चों की मां और भरे-पूरे परिवार की सीमा को हिंदुस्तान के ग्रेटर नोएडा में रहनेवाले सचिन से प्यार हुआ. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते न केवल भारत में घुसीं, बल्कि शादी भी कर ली. हैरान करनेवाली बात यह है कि वह अपनी चारों संतानों को भी लेकर आयीं और वह कई दिनों तक बेखौफ रही भीं, पुलिस ने भी उन्हें हाल में पकड़ा.