दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने जिन 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मुंबई का है, जिसका नाम जान मोहम्मद. अब जान मोहम्मद का डी कंपनी से कनेक्शन खुलकर सामने आ रहा है. जांच में ये खुलासा हुआ है कि जान मोहम्मद उर्फ समीर कालिया कई सालों से डी कंपनी के संपर्क में था और दाउद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम का असाइनमेंट पूरा कर रहा था. स्पेशल सूत्रों की मानें तो 6 आतंकियों की टीम में अंडरवर्ल्ड के एजेंट के तौर पर काम कर रहा था जान मोहम्मद. जान मुहम्मद उर्फ अपने इस असाइनमेंट को पूरा करने के लिए समीर कालिया राजस्थान के कोटा से दिल्ली के लिए निकल पड़ा था, लेकिन रास्ते में ही दबोच लिया गया. देखें पूरी रिपोर्ट.