आज तक पर इजराइल-ईरान युद्ध पर भारत के आधिकारिक रुख और जनता की राय पर एक बड़ा सर्वे दिखाया गया. इस सर्वे में भारतवासियों का मन टटोलने का प्रयास किया गया कि वे किसका पक्ष सही मानते हैं, ईरान का या इजराइल का. सर्वे के अनुसार, भारत में इजराइल के पक्ष में अधिक समर्थन दिखाई देता है.