बांग्लादेश में कट्टरपंथी हैं तो पाकिस्तान तो महाकट्ररपंथियों का देश है. पाकिस्तान में कट्टरपंथ आउट ऑफ कंट्रोल है. पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी यूं तो आए दिन जहर उगलता ही रहता है. लेकिन इन दिनों मौलाना की जुबान पर परमाणु बम चढ़ा हुआ है. उसकी परमाणु बम वाली धमकी सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल. देखें वीडियो.