पहलगाम हमले से ठीक एक दिन पहले यानी 21 अप्रैल की रात कुछ लोग पहलगाम की बायसरन घाटी से करीब 4 किमी दूर रहने वाले बशीर अहमद और प्रवेज के घर पहुंचे थे. वहां जाकर उन लोगों ने खाना खाया और बदले में ढ़ाई हजार रुपये उन दोनों को दिए थे. अब पहलगाम के हमलावरों तक कैसे पहुंची सुरक्षा एजेंसियां? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर