scorecardresearch
 
Advertisement

पहलगाम हमला: वायरल वीडियो वाले ऑपरेटर मुजम्मिल से हो रही NIA की पूछताछ

पहलगाम हमला: वायरल वीडियो वाले ऑपरेटर मुजम्मिल से हो रही NIA की पूछताछ

पहलगाम हमले के वायरल वीडियो में दिखे ज़िपलाइन ऑपरेटर मुज़म्मिल से NIA पूछताछ कर रही है. चश्मदीद पर्यटक ऋषि भट्ट ने ऑपरेटर पर हमले के वक्त 'अल्लाह हू अकबर' बोलने का आरोप लगाया, जबकि मुज़म्मिल के भाई मुख्तार ने आज तक को बताया कि वह डरा हुआ था. NIA को हमले में 3 आतंकियों के शामिल होने और गोली मारने से पहले पीड़ितों की पहचान पूछने के सुराग मिले हैं.

Advertisement
Advertisement