पहलगाम आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में कई लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस हमले में स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर का समर्थन था जिन्होंने पाकिस्तान से आए आतंकियों को पनाह दी थी. हमले के पीछे पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर का सीधा हाथ होने का अंदेशा जताया जा रहा है, जिनका कट्टरपंथी बैकग्राउंड रहा है.