पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई पर चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेना को 'खुली छूट' देने के मायने पर लेफ्टिनेंट जनरल अरुण सैनी (रिटायर्ड) ने कहा कि सेना हर तरह की जवाबी कार्रवाई और युद्ध तक की स्थिति के लिए तैयार है. इसके अतिरिक्त, भारत ने सिंधु जल संधि रोकने और अटारी बॉर्डर सील करने जैसे कदम भी उठाए हैं.