कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिनका नाम है सतीश जारकी-होली, उन्होंने कहा है कि भारत में हिन्दू संस्कृति को गर्व का विषय नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि ये शब्द फारसी भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ ऐसा है, जिसे सुन कर भारत के लोगों को खुद पर शर्म आने लगेगी. इस वीडियो में देखें कि कांग्रेस नेता ने किस आधार पर 'हिंदू' को बताया शर्मनाक?
A political row erupted over Karnataka Congress leader Satish Jarkiholi`s comment on the word 'Hindu'. Watch this video to know more.