पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में एनआईए ने आठ राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की, यह कार्रवाई सीआरपीएफ के एएसआई मोतीराम जाट की 20 मई को हुई गिरफ्तारी के बाद की गई. यूपी के वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल द्वारा "उम्मीदें शहर" नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर युवाओं को जोड़ने और आईएसआई हैंडलर के शामिल होने का भी पता चला है. देखें...