scorecardresearch
 
Advertisement

भारत पहुंचा एयर इंड‍िया वन व‍िमान, पीएम और राष्ट्रपत‍ि जैसे VVIP भरेंगे उड़ान

भारत पहुंचा एयर इंड‍िया वन व‍िमान, पीएम और राष्ट्रपत‍ि जैसे VVIP भरेंगे उड़ान

VVIP सेवा के लिए आज एयर इंडिया वन का पहला विमान भारत आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान जैसी खासियतों वाला बोइंग 777 प्लेन भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सेवा में रहेगा. 2 VVIP प्लेन के लिए भारत ने करीब 8400 करोड़ रुपयों का निवेश किया है. प्लेन में सुविधाओं के अनूठे इंतजाम के साथ-साथ मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी लगा है. जिन 2 विमानों को एयर इंडिया वन में तब्दील किया गया है वो 2018 में ही भारत आया था लेकिन फिर इसे VVIP सेवा के लिए तैयार करने के लिए बोइंग कंपनी के पास वापस भेजा गया था. भारत का एयर इंडिया वन एक बार में 17 घंटों से अधिक की उड़ान भर सकता और हवा में ही इसमें ईंधन भरा जा सकता है. देखें वीडियो.

A special 'Air India One' aircraft built in America for the Prime Minister and President of the country has arrived in India on Thursday, October 1. Two high-tech aircraft of 'Air India One' landed at Delhi Airport today. In this video, watch what is so specail about this VVIP's hightech aircraft.

Advertisement
Advertisement