पाकिस्तान में हुए हमलों के नए सैटेलाइट प्रमाण सामने आए हैं, जो मुरीद एयरबेस पर क्षति दर्शाते हैं. 10 मई की तस्वीरों में कमांड कंट्रोल सेंटर की छत पर तबाही के निशान, और बेस के मुख्य गेट से 30 मीटर दूर तीन मीटर चौड़ा गड्ढा दिख रहा है. यह भारतीय सेना के सटीक हमले का प्रमाण है, जैसा कि तस्वीरों से स्पष्ट है, और यह कार्रवाई आतंकी मुख्यालयों व फिर पाकिस्तानी एयरबेस को निशाना बनाने के क्रम में हुई.