देश के लोग ई-रिक्शा माफिया से खासा परेशान हैं. जिनसे परेशान लोगों ने हमें चिट्ठी लिखकर अपनी समस्याएं बताई. हमारी ये मुहिम अब बड़ा रूप ले चुकी है, असर भी अब देखने को मिल रहा है. लोगों ने चिट्ठी लिखकर बताया कि हमारी खबर के बाद उनके इलाके में पुलिस एक्शन में आई है. देखें वीडियो.