scorecardresearch
 
Advertisement

भारत का गलत इतिहास पढ़ा रहीं NCERT क‍िताबें, RTI से खुलासा

भारत का गलत इतिहास पढ़ा रहीं NCERT क‍िताबें, RTI से खुलासा

क्या आज भी हमारे देश के बच्चे इतिहास की किताबों में भारत के इतिहास की गलत जानकारी हासिल कर रहे हैं. ये सवाल उठा है आरटीआई से मिले एक जवाब के बाद. 12वीं के इतिहास की किताब इंडियन हिस्ट्री पार्ट-टू के पेज 234 में लिखी इस जानकारी को अब तक देश के बच्चे पढ़ते आए हैं. जिसमें लिखा है- युद्ध के दौरान मंदिरों को ढहा दिया गया था बाद में शाहजहां और औरंगजेब ने इन मंदिरों की मरम्मत के लिए ग्रांट जारी किया था. जिस औरंगजेब की क्रूरता की कहानियां रही हैं, उसकी तरफ से ही मंदिरों के निर्माण के लिए मदद देने वाले इतिहास के आधार पर सवाल उठा- बारहवीं में खुद यही जानकारी पढ़ चुके शिवांक वर्मा की आरटीआई के जवाब से. किस आधार पर औरंगजेब-शाहजहां की तरफ से मंदिर निर्माण की ग्रांट देने की जानकारी लिखी गई ? NCERT बताए कि औरंगजेब और शाहजहां ने कितने मंदिर दोबारा बनवाए? जवाब में NCERT ने कहा कि उसके पास इसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement