महाराष्ट्र की अमरावती से सांसद नवनीत राणा और पुलिस में तीखी नोकझोख हुई. इस दौरान थानेदार पर बरसतीं नजर आईं नवनीत राणा. नवनीत ने राजापेठ पुलिस थाने में फोन किया था. उन्हें शक हुआ कि थानेदार ने उनका फोन कॉल रिकॉर्ड कर लिया है. इसी बात को लेकर हंगामा हुआ है. और इसके बाद सांसद नवनीत राणा ने पुलिस थाने में जमकर बवाल किया. जानें पूरा मामला.