आज यानी बुधवार सुबह महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है. नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के लिए मठ से प्रयागराज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद दोपहर 12 बजे बाघम्बरी मठ में ही महंत को भू समाधि दी जाएगी. मौत के बाद महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से एक सुसाइड भी मिला था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार आनंद गिरि को ठहराया है. इतना ही नहीं सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने अपनी अंतिम इच्छा भी जाहिर की थी. महंत ने लिखा कि गुरु की समाधि के पास ही वह अपनी समाधि चाहते थे. बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि की भू-समाधि की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. देखिए.
Mahant Narendra Giri, president of the Akhil Bharatiya Akhara Parishad, was found dead in his room at the Baghambari Math in Uttar Pradesh's Prayagraj on Monday evening. A suicide note was also found from his room after death. In the suicide note, Narendra Giri had also expressed his last wish. Watch this report.