नगरोटा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जिन चार आतंकियों को ढेर किया था, उनका हैंडलर जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी अब्दुल रऊफ असगर था. रऊफ असगर दुर्दांत आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर का भाई है. मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चीजें भी बरामद की गई हैं, जो साबित करती हैं कि नगरोटा कांड में पाकिस्तान का हाथ है. मुठभेड़ के बाद बरामद सामग्री में मेड इन पाकिस्तान वायरलेस, क्यू-मोबाइल सेट, डिजिटल मोबाइल रेडियो, जीपीएस जैसी चीजें शामिल हैं. हमले के फिराक में घुसे आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में भी थे. जानिए क्या है पूरे एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी, इस खास वीडियो में.