संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी के लिए राज्यसभा के 19 सांसदों (MP Suspended) को निलंबित किया गया था. अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा से 20 और लोकसभा से चार, अब तक कुल 24 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. संजय सिंह को हफ्तेभर के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है. उन्होंने कल चेयर की ओर कागज उछाले थे. बताया जा रहा है कि संजय सिंह को पूरे एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है. हिमांशु मिश्रा के देखें ये खास पेशकश.