scorecardresearch
 
Advertisement

'4 दशक का सबसे चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन', Rescue Operation पर बोले Vice Admiral MS Pawar

'4 दशक का सबसे चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन', Rescue Operation पर बोले Vice Admiral MS Pawar

ताऊते तूफान के बीच भारतीय नौसेना समंदर में जिंदगी बचाने की सबसे कड़ी चुनौती से जूझ रही है. 4 जहाज और 710 लोगों की जिंदगी बचाने का ये महामिशन सोमवार से लगातार जारी है. इस तरह अरब सागर में छोटा जहाज P-305 डूब गया है और बाकी तीन व्यापारिक जहाज अब भी समंदर में सुरक्षित हैं. लेकिन जब ये चारों छोटे जहाज ताऊते तूफान में फंसे तो इनकी तरफ से नौसेना से मदद मांगी गई. जिसके बाद नेवी ने पहले 3 और फिर 5 बड़े जहाजों को भेज दिया. नौसेना के मुताबिक. ताऊते तूफान के बीच का ये खोज और बचाव अभियान हाल के दशकों का सबसे चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन है.

Vice Admiral MS Pawar, deputy chief of Naval staff, said, "This by far has been the most challenging operation I have seen in the last four decades. Four Indian ships have been battling challenging weather conditions for the last 20 hours to rescue the people."

Advertisement
Advertisement