इस बार के मानसून में ज्यादा बारिश आफत बनकर टूट रही है. पहाड़ पर तो दोहरी आफत है. मैदानी इलाकों में भी कम परेशानी नहीं है. कुदरती मुसीबत के अलावा इस बार मानसून में लोगों की लापरवाही कैसे जान पर भारी पड़ रही है. दिल्ली से लेकर बिहार और पहाड़ों तक मानसून आया है तो तबाही लेकर आया है.