बैंक घोटाले में भारत से फरार मेहुल चोकसी इस समय डोमिनिका जेल में बंद है और चोट के बाद उसका वहीं के अस्पताल में इलाज हुआ लेकिन उसे लेकर खुलासों का दौर जारी है. सूत्रों के मुताबिक चोकसी डोमिनिका एक महिला के साथ पहुंचा. अब उसे भारत लाने की कोशिश हो रही है. सरकार की तैयारी ये है कि उसे सीधे डोमिनिका से दिल्ली लाया जाए. लेकिन इस बात को लेकर एंटिगुआ में विपक्षी दलों ने अड़ंगे लगा दिए हैं. दलील है कि जब चोकसी यहां का नागरिक है तो उसे सीधे भारत को नहीं सौपा जा सकता है. देखें ये रिपोर्ट.
Mehul Choksi is currently lodged in Dominica jail and is being treated in a hospital after the injury. According to sources, Choksi arrived in Dominica with a woman. His travel agent told that Choksi went to Dominica legally. Now an effort is being made to bring him to India. Watch this report.