scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं वो नर्स जिन्होंने लगाई PM Narendra Modi को Vaccine?

कौन हैं वो नर्स जिन्होंने लगाई PM Narendra Modi को Vaccine?

सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे. यहां उन्‍हें दो सी‍न‍ियर नर्सेज ने कोरोना वैक्सीन लगाई. वैक्‍सीन लगने के बाद इन दोनों नर्सों की पीएम के साथ फोटो वायरल हो रही है. प्रधानमंत्री को वैक्‍सीन लगाने वाली एम्‍स की सिस्‍टर रोसमा और पी.निवेदा पीएम से मिलकर खुद को गौरवान्‍व‍ित महसूस कर रही हैं. सिस्‍टर पी निवेदा ने बताया कि उन्‍हें वैक्‍सीन देने के लिए सुबह-सुबह बुलाया गया. जब उन्‍हें पता चला क‍ि आज वो देश के प्रधानमंत्री को वैक्‍सीन देने वाली हैं, तो उन्‍हें बहुत ही खुशी महसूस हुई क‍ि आज वो प्रधानमंत्री से आमने सामने मिल भी पाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Sister P Niveda and sister Rosamma Anil administered the COVID-19 vaccine to Prime Minister Narendra Modi on Monday at AIIMS Delhi. While sister Niveda hails from Puducherry, sister Rosamma Anil hails from Kerala. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement