प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से कुपोषण से लड़ने के अभियान में शामिल होने के लिए कहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक जागरुकता इस लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पहलू है. साथ ही पीएम ने असम के 'प्रोजेक्ट सम्पूर्ण' का भी जिक्र किया. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi addressed the nation in radio programme 'Mann Ki Baat'. PM Modi asked people to join the campaign to fight malnutrition. PM also mentioned about the 'Project Sampoorna' of Assam. Watch this video.