मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा को 3 महीने पूरे हो गए. पिछले 90 दिनों में मणिपुर में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. सारा देश मणिपुर को देखकर परेशान है. हर कोई वहां जल्द से जल्द शांति चाहता है लेकिन सवाल ये है कि वहां हिंसा क्यों नहीं रुक रही. सुरक्षा बलों की तमाम कोशिशों के बावजूद मणिपुर जल रहा है. आखिर क्यों?
Violence between the Meitei and Kuki communities in Manipur has completed three months. More than 160 people have died in Manipur in the last 90 days. What is taking so long to stop this violence in Manipur?