पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज TMC की शहीद दिवस रैली का आयोजन हुआ. इसमें CM ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. ममता बनर्जी ने यहां नए नए जीएसटी नियम, अग्निपथ स्कीम आदि को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. कोलकाता में जमा हुए समर्थकों से ममता ने यह भी कहा कि 2024 में वोट इलेक्शन के लिए नहीं, रिजेक्शन के लिए करें. अपनी रैली में ममता बनर्जी ने एक नया नारा 'Jai bangla dicche daak, jai bharat beche thaak' भी दिया. इसका मतलब है कि जय बंग्ला ने जय भारत को बचाने का आवाहन दिया है.