मालेगांव धमाका केस में कोर्ट का फैसला आ गया है, जिसमें सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि भगवा आतंकवाद की सियासी थ्योरी झूठी निकली. साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित समेत सभी सातों आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले. जांच एजेंसी यह साबित नहीं कर पाई कि बाइक साध्वी प्रज्ञा की थी और न ही यह कि लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित ने आरडीएक्स लाया. अब 'भगवा आतंकवाद' पर जुबानी जंग तेज हो गई है. देखें.