मालेगांव ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. यह फैसला लगभग 17 साल बाद आया है. अदालत ने कहा कि जांच में शक पैदा होता है, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया. अदालत ने यह भी कहा कि वांटेड आरोपियों को ढूंढने की कोशिश की जाए और मिलने पर अलग से चार्जशीट दाखिल की जाए. इधर फैसले पर बीजेपी नेता रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी. देखें.