केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन में राज्यों में हो रही देरी और लागत वृद्धि की जांच के लिए 100 विशेष टीमें बनाई हैं. आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में चित्रकूट से दिखाती है कि कई गांवों में पानी के पाइप लगे पर नल नहीं, और नल लगे तो पानी नहीं. देखिए.