बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की पहचान से जुड़ी हैं माता अन्नपूर्णा. काशी की पहचान से जुड़ी अन्नपूर्णा माता की 18वीं सदी की एक दुर्लभ मूर्ति की आज प्राण-प्रतिष्ठा हुई. इसे दोबारा स्थापित कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ इस मूर्ति की पूजा-अर्चना की और इसे पुनर्स्थापित किया. मूर्ति की स्थापना के भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. दूर-दूर से भक्त मां अन्नपूर्णा की मूर्ति के दर्शन के लिए आ रहे हैं. ऐसी ही एक टोली अयोध्या से मां अन्नपूर्णा के दर्शन के लिअए पहुंची. देखें आजतक से खास बातचीत में क्या बोले भक्त.