लखनऊ के मधेगंज में चार वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी क्योंकि उसने पहले पुलिस पर फायरिंग की थी. यह कार्रवाई, जो घटना के 24 घंटे के भीतर हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस संदेश के अनुरूप है कि 'किसी प्रकार का क्राइम हो या वीमेन अगेंस्ट क्राइम हो, उसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'.