राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पटना में अपना 78वां जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर उन्होंने तलवार से 78 किलो का लड्डू काटा, जिसे केक के रूप में प्रस्तुत किया गया था. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'लालू यादव की जो संस्कृति रही है बिहार में शासन की, वो इसी तरह की संस्कृति रही है' और उनकी पार्टी के लोगों को 'तलवार और भाले की संस्कृति वाले लोग' बताया, साथ ही इसे बिहार के कथित जंगलराज से भी जोड़ा.