scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क बनी दरिया, जगह-जगह जलभराव...देखें Kolkata का हाल

सड़क बनी दरिया, जगह-जगह जलभराव...देखें Kolkata का हाल

कोलकाता के आसमान में छाए बादल बेहिसाब बरस रहे हैं. नौबत ये है कि शहर के तमाम बड़े इलाके बरसाती बाढ़ में डूब गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनाव क्षेत्र भवानीपुर डूबा है तो आईडी हब सॉल्ट लेक भी लबालब है. एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरने के बाद उड़ानों पर भी कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया. देर रात से हो रही बारिश के बाद जब लोग सुबह दफ्तर के लिए निकले तो सड़क पर बहती दरिया को पार कर मंजिल तक पहुंचने की चुनौती थी. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बारिश कोलकाता में हुई है. 142 मिमी बारिश ने कोलकाता को दरिया, तालाब, समंदर, जो कह लीजिए सबकी शक्ल में बदल दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement