बर्ड फ्लू का पहला मामला राजस्थान में आया फिर तो सिलसिला शुरू हो गया. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी परिंदों के मरने की संख्या तेजी से बढ़ी है. डराने की बात ये है कि ठंड में प्रवासी पक्षी भी काफी संख्या में भारत आते हैं और ये कई राज्यों पहुंचते हैं. डर तो ये भी है कि कहीं-परिंदों से इंसानों में न फैल जाए. बर्ड फ्लू वायरस जितना पक्षियों के लिए घातक है उतना ही इंसानों के लिए भी. संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से वायरस इंसानों को चपेट में ले सकता है संक्रमण होने पर पीड़ित शख्स को कफ, डायरिया, सांस की दिक्कत जैसे लक्षण दिखते हैं. इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, और बेचैनी भी बर्ड फ्लू के लक्षण हैं. संक्रमण गंभीर होने पर पीड़ित शख्स की जान भी जा सकती है. ताजा मामलों में अभी तक पक्षियों से किसी इंसान के संक्रमित होने की खबर नहीं आई है, लेकिन प्रभावित राज्य इसे लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं.