Indian Farmers एक बार फिर सड़कों पर है. इस बार वजह वो तीन Ordinance हैं जो Modi Sarkar ने पास किए हैं और अब Parliament में Bill के रूप में पेश कर दिया है. Monday को Parliament में Minister of Agriculture & Farmers Welfare and Minister of Rural Development Narendra Singh Tomar ने ये तीनों Billa पेश किए. अब Modi Sarkar की तैयारी इन तीनों Bills को Pass कराने की है. क्या हैं ये Bills चलिए जानते हैं.