इस बार बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा लखनऊ में खोला है. लखनऊ के इको गार्डेन मैदान में किसानों ने पंचायत की. इस पंचायत में सरकार के खिलाफ सीधा हल्ला बोला गया. किसानों ने एक सुर में कहा कि लड़ाई जारी है, क्योंकि मांगे अभी अधूरी है. तो यूं समझिए कि पीएम मोदी के कृषि कानून रद्द करने के ऐलान के बाद किसानों का हौसला बढ़ा हुआ है. उन्हें ऐसा लगता है कि वो सरकार को झुकाने में कामयाब रहे हैं. इसीलिए अपनी 6 और मांगों के लिए किसानों ने पूरा दमखखम लगा दिया है. अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान अड़े हुए हैं. लखनऊ की इस महापंचायत में तमाम किसान नेताओं की बात इन्हीं 6 मांगों के इर्द-गिर्द घूमती रही.