नए साल की सुबह हो चुकी है. ये सुबह एक उम्मीद भी जगा रही है. लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. गतिरोध जारी है. क्योंकि सरकार ने किसानों के चार मांगों में से दो मान ली है. सोमवार को किसान-सरकार के बीच बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला. अब अगले दौर की वार्ता 8 जनवरी को होगा. वीडियो में देखिए दिल्ली से 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के भिवानी गांव के लोग की क्या है राय.