राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस आज क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है. इस प्रक्रिया में सोनम समेत सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. हत्या से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है और राजा के भाई ने तंत्र-मंत्र के चलते हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस सोनम को मुख्य आरोपी मानकर जांच कर रही है.