scorecardresearch
 
Advertisement

मारा गया खालिस्तान कमांडो फोर्स चीफ, अज्ञात हमलावरों ने परमजीत सिंह को मारी गोली

मारा गया खालिस्तान कमांडो फोर्स चीफ, अज्ञात हमलावरों ने परमजीत सिंह को मारी गोली

खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह की लाहौर में हत्या अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. खुफिया सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह दो अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी को गोली मार दी. घटना को अंजाम पाकिस्तान के लाहौर स्थित जौहर टाउन में दिया गया. परमजीत जौहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में अपने घर के पास सुबह करीब 6 बजे टहल रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग आए और आतंकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Khalistani terrorist Paramjit Singh was killed by unknown assailants in Lahore. According to intelligence sources, two unidentified gunmen shot the terrorist on Saturday morning. The incident took place in Johar Town, Lahore, Pakistan. Watch this video.

Advertisement
Advertisement