scorecardresearch
 
Advertisement

KGMU धर्मांतरण मामले में मिला आरोपी का लैपटॉप, इसमें क्या-क्या सुराग?

KGMU धर्मांतरण मामले में मिला आरोपी का लैपटॉप, इसमें क्या-क्या सुराग?

KGMU से जुड़े धर्मांतरण मामले की SIT जांच लगातार प्रगति कर रही है और इसके साथ ही सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है. गिरफ्तार आरोपी रमीज की गुप्त साजिशें जांच में खुलने लगी हैं. जांच टीम ने आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है जो इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत हैं. पीड़िता ने STF को बताया था कि रमीज ने अपने लैपटॉप में कई हिंदू लड़कियों के नाम से फोल्डर बनाए हैं जिनमें संवेदनशील वीडियो और तस्वीरें संग्रहीत हैं.

Advertisement
Advertisement