पहले 15 राज्यों में छापे के बाद एऩआईए और एजेसियियों ने फिर से रेड शुरु कर दी है. कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर पुलिस रेड की खबर है. छापे में कई लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं. कर्नाटक के कई शहरों से लोग पकडे़ गए हैं. कोलार से 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पहले राउंड की गिऱफ्तारी से मिले सुराग के आधार पर ये छापेमारी जारी है. कर्नाटक के बीदर से sdpi का नेता पकड़ा गया है.
The National Investigation Agency (NIA) along with other probe agencies are carrying out another round of raids on the Popular Front of India (PFI). Watch this video to know more.