कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है. बेंगलुरु के कलासी पाल्या बस स्टैंड के पास से कुछ विस्फोटक बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए विस्फोटकों में जिलेटिन की छह छड़ें शामिल हैं. ये जिलेटिन स्टिक्स एक प्लास्टिक कवर में मिली हैं. कलासी पाल्या बस स्टैंड पर इन विस्फोटकों की बरामदगी से इलाके में सतर्कता बढ़ गई है.