scorecardresearch
 
Advertisement

वीडियो: कबाड़ से लदा ट्रैक्टर लहरों में फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद बचाई 3 जानें

वीडियो: कबाड़ से लदा ट्रैक्टर लहरों में फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद बचाई 3 जानें

मैदान से लेकर पहाड़ तक बाढ-बारिश से हाहाकार है. पहाड़ों पर नदी नाले उफान पर हैं. बाल्द नदी में ऐसा सैलाब आया कि ट्रैक्टर खिलौने की तरह बहने लगा. कबाड़ से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली हर बार की तरफ नदी पार करने उतरी, लेकिन उफनती लहरों के आगे ट्रैक्टर की एक नहीं चली. देखते ही देखते ट्रैक्टर धार के साथ बहने लगा और फिर पलट गया. ट्रैक्टर पर सवार 3 लोगों की जान पर बन आई. तीनों घंटे भर जान बचाने के लिए झूझते रहे. वो शुक्र है कि गांव वाले वहां जुट गए और लोगों को बचा लिया. नदी की उफान में क्या हाल होता समझा जा सकता है. देखें ये वीडियो.

Many parts of India are suffering from heavy rain and floods. In between all this, a truck full of people war was stuck in the flood. This truck was floating in the water like a toy. In this accident, 3 people were rescued after lots of problems. Watch this video.

Advertisement
Advertisement