कंगना पर जंग में कई सियासी रंग उभरने लगे हैं. कंगना का दफ्तर टूटा तो बीजेपी ने इसको कंगना को परेशान करने वाला बड़ा मुद्दा बना दिया. इस कड़ी में बीजेपी ने बीएमसी की कार्रवाई पर पूछा है कि कंगना का घर तोड़ दिया, दाऊद का घर क्यों नहीं तोड़ते? उद्धव पर हमले के लिए फडणवीस ने दाऊद इब्राहिम को अपना हथियार बनाया. मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में एक बिल्डिंग है हाजी इस्माइल मुसाफिरखाना. उसकी ऊपरी मंजिल पर दाऊद का कब्जा है. वैसे तो दाऊद तीन दशक से हिंदुस्तान से फरार है लेकिन उसकी तमाम संपत्ति मुंबई और महाराष्ट्र में हैं. देखिए ये रिपोर्ट.