प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटाने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाना और विकसित भारत की ओर बढ़ना है. आयुष्मान भारत योजना के तहत 62 करोड़ से अधिक लोगों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज मिल रहा है. इसमें 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी उनकी अंतिम सांस तक 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिया जा रहा है, जब बीमा कंपनियां आमतौर पर ऐसे लोगों का बीमा करने से बचती हैं.