जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 18 दिनों से भारी वाहनों के लिए बंद है. इस कारण कश्मीर के सेब उगाने वाले किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. हजारों की संख्या में सेब से लदे ट्रक राजमार्ग पर फंसे हुए हैं, जिससे सेब सड़ने लगे हैं. किसानों का अनुमान है कि इस वजह से अब तक 1000 से 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.