scorecardresearch
 
Advertisement

Srinagar में लुढका पारा, Dal lake कैसे बनी बर्फ का मैदान?

Srinagar में लुढका पारा, Dal lake कैसे बनी बर्फ का मैदान?

कश्मीर और देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर डल झील जम गई है. कल की रात श्रीनगर में 9 साल में सबसे सर्द रात थी. पारा माइनस 7.8 डिग्री तक लुढ़क गया और सुबह हुई तो झील का एक बड़ा हिस्सा जम चुका था. श्रीनगर की पहचान उसकी आन-बान और शान डल झील जम चुकी है. जो शिकारे लहरों पर शान से चलते थे, वो सर्द सन्नाटे में डूबे नजर आ रहे हैं. डल झील के कई हिस्सों में बर्फ की मोटी परत पड़ी है. कुछ दिन पहले तक जबरदस्त बर्फबारी की कहर झेलने वाली कश्मीर घाटी में अब भयंकर ठंड ने कोहराम मचा रखा है. बीते 9 साल में जनवरी महीने में पहली बारह श्रीनगर में पारा माइनस 7.8 डिग्री पर लुढ़क गया. कड़ाके की ठंड वाली रात के बाद सुबह की तस्वीर कुछ ऐसी थी. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement