जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में हुए हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि आईसीयू में आग लगने के समय केवल एक ही स्टाफ सदस्य मौजूद था, जो घटना के बाद वहां से भाग निकला. जिस वक्त आग लगी, ट्रॉमा सेंटर में 210 मरीज थे, जबकि चार आईसीयू में 40 मरीज भर्ती थे. एक परिजन ने बताया कि धुआं भरने के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और 'उस आइसीयू में मेरा दम घुट रहा था.' देखिए.