कोलकाता स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर चुके हैं लेकिन स्टूडेंट्स की ये क्लास यूनिवर्सिटी के बाहर चल रही है. कोरोना के मामले कम होने के बाद जहां एक तरफ स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इससे बच्चों में अब कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है. लेकिन छात्र ऑनलाइन क्लासेज से संतुष्ट नहीं हैं इसीलिए जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कॉलेज खुले बिना ही गेट के बाहर सड़क पर अपनी क्लास शुरू कर दी. यहां बच्चे जमीन पर और कुर्सी मेज लगा कर शिक्षकों से क्लास ले रहे हैं. देखें सूर्याग्नि रॉय की ये रिपोर्ट.