भारत ने अंतरिक्ष में कामयाबी की नई कहानी लिख दी है. इसरो ने रविवार को पीएसलवी सी-51 लॉन्च किए. 2021 की ये पहली लॉन्चिंग है जिसमें पीएसएलवी सी-51 के जरिए ब्राजीली उपग्रह अमेजोनिया 1 को लॉन्च किया गया. साथ में 18 और उपग्रह लॉन्च किए गए. इसरो के मुताबिक, इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया है. देखें वीडियो.
Indian Space Research Organisation's (ISRO) first launch of 2021, PSLV-C51 carrying Amazonia-1 and 18 other satellites took off from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota on Sunday morning. Watch the video for more details. Watch Video.