जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जेवन इलाके में सोमवार देर शाम सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया. सुरक्षा बलों की बस पर आतंकियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद अब ये बात भी सामने आई है कि जिस बस में तीन तरफ से हमला हुआ वह बुलेटप्रूफ नहीं थी. यही नहीं, बताया जा रहा है कि बस में बैठे सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से हथियार से लैस भी नहीं थे, बहुत कम पुलिसवालों के पास ही हथियार थे. श्रीनगर के जेवन में हुए इस आतंकी हमले के इन्हीं पहलुओं पर हम आज के इस एपिसोड में बात करेंगे. देखिए ये वीडियो.